नया सवेरा नेटवर्क
विद्यालय संचालक व चालक पर लापरवाही का आरोप
मीरगंज जौनपुर। पवारा थाना क्षेत्र स्थित भटेवरा गांव के पास एक 5 वर्षीय मासूम छात्र की वाहन उछलने से उसकी चपेट में आकर कुचल कर मौत हो गई। वह मंगलवार को स्कूल वाहन ऑटोरिक्शा से घर जा रहा था। पवारा थाना क्षेत्र के भटेवरा गांव निवासी रविंद्र चौहान का 5 वर्षीय आयुष कुमार चौहान भटेवरा स्थित कलावती पब्लिक कांवेंट स्कूल में सुबह पढ़ाई करने गया था। आरोप है कि विद्यालय बंद होने के बाद और बच्चों के साथ वह विद्यालय के वाहन से घर के लिए चला। गांव के पास ही सड़क पर टेंपो ब्रोकर पर उछल गई।जिससे मासूम आयुष असंतुलित हो जमीन पर गिर कर उसी वाहन के पिछले पहिए के नीचे आ गया।जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि इतने छोटे बच्चों को स्कूल संचालक को टेंपो से नहीं ढोना चाहिए। वहीं लोग चालक को कोस रहे थे कि वह ब्रोकर पर भी रफ्तार से वाहन चला रहा था। मासूम छात्र की मौत की खबर पाते ही माता रंजना बेहोश होकर गिर पड़ीं। पिता दहाड़े मार कर रो रहा है।उसने बताया कि बेटा आयुष रोज की भांति पढ़ने के लिए सज धज कर विद्यालय गया था। पर किसी को नहीं पता कि वह अब कभी घर जीवित नही लौटेगा।
0 टिप्पणियाँ