जौनपुर: चौपाल में सीडीओ ने सुनी जनता की फरियाद | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शिकायत मिलने पर अधिकारियों को लगाई फटकार
शाहगंज जौनपुर। क्षेत्र के ढंढवारा खुर्द गांव स्थित प्राइमरी विद्यालय में डीएम की अनुपस्थिति में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जन चौपाल लगाकर जनता की समस्या का समाधान कराने में जुटे आला अधिकारी। वही पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को सडक की दुर्दशा को देखकर मुख्य विकास अधिकारी ने लगाई फटकार। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के उक्त गांव में जन चौपाल लगाकर डीएम की अनुपस्थिति में मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम ने जनता की समस्या सुनी। जन चौपाल मे सड़क की दुर्दशा, रासन न मिलना, प्रधानमंत्री आवास, बृद्धा पेंशन, किसान सम्मान निधि समय से न मिलने की शिकायत गुंजती रही। वहीं सड़क की दुर्दशा देख ग्राम प्रधान समेत पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को फटकार लगायी। और जल्द से जल्द इसका निस्तारण करने का निर्देश दिया। ग्रामीणों की समस्या का ग्राम पंचायत अधिकारी व प्रधान द्वारा जल्द से जल्द निस्तारण कराने को कहा। पांच महीने का पंचायत सहायक अधिकारी ज्योती का रु का वेतन दो दिन के अंदर भुगतान करने को कहा गया। सामुदायिक सौचालय का रजिस्टर मेंटन न होने पर जल्द से जल्द मेंटन करने का निर्देश दिया गया।