मुंबई: बीजेपी की ताकत, प्रभाव और लोकप्रियता बढ़ाने में उभामो का महत्वपूर्ण योगदान: कृपाशंकर सिंह | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा का दूसरी बार प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद संजय पांडे ने कल शाम महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री तथा उत्तर भारतीय मोर्चा के महाराष्ट्र प्रभारी कृपाशंकर सिंह के बैंड स्टैंड, बांद्रा स्थित आवास पर पहुंचकर उनका आशीर्वाद लिया। 

कृपाशंकर सिंह ने संजय पांडे का स्वागत करते हुए उनको संत अवधेशानंद महाराज की पुस्तक, YOU ONLY LIVE ONCE भेंट की। कृपाशंकर ने कहा कि संजय पांडे ऊर्जावान युवा नेता है। पार्टी द्वारा दोबारा दी गई जिम्मेदारी का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करने में वे शत प्रतिशत सफल रहेंगे। 

उन्होंने कहा कि पूरे महाराष्ट्र में उत्तर भारतीय मोर्चा के प्रति लोगों का तेजी से झुकाव बढ़ रहा है। आम उत्तर भारतीय गर्व के साथ उत्तर भारतीय मोर्चा की सदस्यता ग्रहण कर रहा है। आने वाले सभी चुनाव में उत्तर भारतीय मोर्चा, भारतीय जनता पार्टी की ताकत, प्रभाव और लोकप्रियता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD

नया सबेरा का चैनल JOIN करें