मुंबई: गरवारे क्लब की मैनेजिंग कमेटी का चुनाव | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • शरद पवार डेवलपमेंट ग्रुप का पलड़ा भारी

मुंबई। चर्चगेट स्थित देश के अति प्रतिष्ठित गरवारे क्लब की मैनेजिंग कमेटी का चुनाव 23 से 26 सितंबर को हो रहा है। पहले 3 दिन रिमोट ई वोटिंग होने के बाद, 26 सितंबर को गरवारे क्लब मे प्रत्यक्ष मतदान सुबह 9 बजे शुरू हो रहा है। 'शरद पवार डेवलपमेंट ग्रुप', हमेशा की तरह इस बार भी जीत की ओर अग्रसर है। शरद पवार डेवलपमेंट ग्रुप का नेतृत्व वर्तमान उपाध्यक्ष राज के पुरोहित कर रहे हैं। राज पुरोहित गरवारे क्लब से तीस वर्षों से जुड़े हुए हैं। एक लोकप्रिय विधायक, महाराष्ट्र सरकार के सफल मंत्री रहे राज पुरोहित को संस्था चलाने का प्रदीर्घ अनुभव है। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष के साथ 11 सदस्यों के लिए भी मतदान हो रहा है। 

22 सितंबर को शाम 8 बजे गरवारे क्लब के बैंक्वेट हॉल मे विशाल सभा शरद पवार की उपस्थिती मे संपन्न हुई। जिसमें उपाध्यक्ष राज के पुरोहित ने विस्तार से गरवारे क्लब के बारे मे सभी को अवगत कराया। मैनेजिंग कमेटी ने बीते पांच वर्षों में कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। क्लब का विकास किया है। 

क्लब ने कोरोना काल में विशाल वैक्सिनेशन सेंटर स्थापित किया था, जिसका लाभ 27 हजार लोगों को मिला। इसकी चहुंओर सराहना की गई। क्लब ने अपने सदस्यों से प्रॉपर्टी टॅक्स हटाने का वादा पूरा किया, जिससे सदस्यों में उत्साह की लहर व्याप्त हो गई। मुख्य रिसेप्शन काउंटर, ट्रीयम, कॉफी शॉप, कार्ड रूम, स्विमिंग पूल आदि का नवीनीकरण, पांचवीं मंजिल पर नया पार्टी हॉल, ऐसे कई विकास कार्य मैनेजमेंट कमेटी ने पांच वर्ष में किए। ढेर सारी फिक्स डिपॉजिट बनाई। क्लब की आर्थिक स्थिती सुधारी। आने वाले पांच वर्ष के लिए डेवलपमेंट ग्रुप ने अपना मेनिफेस्टो प्रामाणिकता से प्रस्तुत किया है। जिसका क्लब मेंबर्स पर बहुत अच्छा प्रभाव पडा है। 

वार्षिक शुल्क मे 50 फीसदी डिस्काउंट, हेल्थ क्लब मे 50 फीसदी डिस्काउंट, मेंबरशिप ट्रांसफर राइट्स, मुंबई और देश के बाहर रहने वाले सदस्यों को 50 फीसदी रियायत, सदस्य के माता-पिता को अवलंबी सदस्यता, वरिष्ठ नागरिकों के लिए विश्राम की व्यवस्था, नियमित रूप से फूड फेस्टिवल, नियमित मेडिकल कैंप, स्विमिंग पूल के वार्षिक शुल्क मे रियायत, गरवारे क्लब मेंबर्स को होम

डिलिवरी खाना, योग क्लासेस, क्लब की स्वच्छता और सुरक्षा मे विशेष ध्यान, मार्गदर्शन द संगोष्ठियां, पिकनिक और मनोरंजन के कार्यक्रम, धार्मिक यात्रा का उल्लेख मेनिफेस्टो में किया गया है। 22 सितंबर को हुई सभा में राज पुरोहित ने कहा कि कुछ विरोधी लोग गलत और नकारात्मक प्रचार करने मे लगे हुए हैं। उनकी तरफ ध्यान न दें। मैनेजिंग कमेटी के जिन लोगों ने पांच वर्ष में कुछ काम नहीं किया, ऐसे कुछ लोग वातावरण को दूषित कर रहे हैं। नकारात्मक रवैया अपना रहे हैं। जिन लोगों ने काम नहीं किया, वही लोग जान-बूझकर अड़चनें पैदा कर रहे हैं। इनसे सावधान रहने की अपील राज पुरोहित ने सभा मे की। अपना मेनिफेस्टो पहली बार 'नोटरी किए हुए एफफीडेविट' में प्रस्तुत करके शरद पवार की अगुवाई वाले डेवलपमेंट ग्रुप ने एक अच्छी परंपरा की शुरुआत की है।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*प्रवेश प्रारम्भ: श्रीचन्द जी महाविद्यालय पिलखिनी, गौराबादशाहपुर, जौनपुर | कॉलेज कोड: S.P.3156 | बी.एड.| सम्पर्क सूत्र- 8299102292, 6387205662, 8707736153 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ