लखनऊ: बिजली संविदाकर्मी की मौत पर परिजनों ने किया प्रदर्शन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। लेसा के सरोसा उपकेंद्र के घायल संविदाकर्मी सूरज कुमार की शनिवार को मौत हो गई। इससे नाराज परिजनों ने शव रखकर इंद्रलोक हाईडिल कॉलोनी में जमकर प्रदर्शन किया और अधिशासी अभियंता के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं अधिशासी अभियंता ने करीब चार घंटे तक चले 7.50 लाख रुपये आर्थिक मदद का आश्वासन दिया।
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ के महामंत्री देवेन्द्र कुमार पांडेय ने कहा कि संविदाकर्मी 25 फरवरी को अनुरक्षण कार्य के दौरान बिजली के खंभे से नीचे गिर गया। इससे गंभीर रूप से चोटिल हो गया, लेकिन कार्यदायी संस्था व विभाग द्वारा कोई इलाज के लिए आर्थिक मदद नहीं की गई। जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने अधिशासी अभियंता से मृतक परिजनों को 7.50 लाख रुपये आर्थिक मदद की मांग की, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इससे लोग कर्मचारी नाराज हो गए और परिजनों को बुलाकर प्रदर्शन किया।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |