नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। बारिश के बाद से डेंगू मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। अब नए इलाकों में भी यह पंख फैला रहा है। सोमवार को डेंगू के 18 नए मरीज मिले हैं, जबकि सर्वेक्षण में मच्छरजनित स्थितियां मिलने पर 15 लोगों को नोटिस जारी किया गया है। सीएमओ प्रवक्ता ने बताया कि डेंगू के 18 नए मरीज मिले हैं। इनमें सबसे अधिक चार मरीज अलीगंज में और आलमबाग, बाजारखाला, चौक इलाके में तीन-तीन मरीज मिले हैं। इंदिरा नगर व सरोजनी नगर में दो-दो और हजरतगंज में एक मरीज मिला है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने करीब 1306 घरों व आसपास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया। इस दौरान 15 लोगों को नोटिस दिया गया।
यहां किया छिड़काव
डेंगू के रोकथाम व नियंत्रण के लिए सीएमओ और नगर निगम की संयुक्त टीमों ने पिपराघाट, तालकटोरा सीएमएस स्कूल के पीछे, नगर निगम जोन तीन ऑफिस, विश्वास खंड जुगौली क्रॉसिंग, आनंद नगर सीएमएस स्कूल, कुत्ते वाले बाबा मंदिर जल निगम रोड, अमराई गांव, सेक्टर बी पुल के आसपास एंटीलार्वा का छिड़काव किया।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ