नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। हापुड़ प्रकरण को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों ने गुरुवार को लगातार 16वें दिन भी न्यायिक कार्य नहीं किया। अदालतें रोज की तरह सुबह दस बजे बैठीं लेकिन वकील नहीं पहुंचे। हाईकोर्ट की ओर से मुकदमों की वर्चुअल सुनवाई के लिए वीडियो लिंक उपलब्ध कराया गया था। उस पर गिने चुने वकीलों ने ही बहस की। कुछ अदालतों ने जरूरी मुकदमे स्वयं निपटाए और ज्यादातर में तारीख़ ही लगी। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने शुक्रवार को भी न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया है। उधर, राजस्व परिषद बार एसोसिएशन ने हड़ताल पर रहते हुए सरकार का पुतला दहन किया।
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता एवं महासचिव नितिन शर्मा के संचालन में हुई जिसमें सभी पदाधिकारियों से विचार-विमर्श के बाद कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से शुक्रवार को भी न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। बार का मानना है कि शासन ने हापुड़ प्रकरण में अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया, जिससे प्रदेश के वकीलों में काफी रोष व्याप्त है।
बैठक में सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि यदि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के निर्णय के विरुद्ध कोई भी अधिवक्ता न्यायिक कार्य करते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। बैठक में आशुतोष पांडेय, अशोक कुमार त्रिपाठी, स्वर्णलता सुमन, सर्वेश कुमार दुबे, अजय सिंह, आशीष कुमार मिश्र, सरिता सिंह, अभ्युदय त्रिपाठी, विनोद राय, अमित कुमार पांडेय, ओम प्रकाश विश्वकर्मा, अरुण कुमार त्रिपाठी, आशुतोष मिश्र, सुधीर कुमार केसरवानी, साइमा सहर, अनिरुद्ध ओझा, अनिल कुमार मिश्र, अनिल प्रताप सिंह उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ