जौनपुर: सत्यम सुंदरम मौर्य ने पर्यावरण को स्वस्थ रखने का दिया संदेश | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। सत्यम सुंदरम मौर्य ने अनूठी पहल करते हुए पर्यावरण के प्रति प्रेम रखते हुए अपने जन्मदिवस पर पौधा लगाकर पर्यावरण बचाने का संदेश भी दिया। वही उनका कहना है कि युवा अपने जन्मदिवस पर केक काटना छोड़कर पौधे लगाएं ही नहीं लगाए हुवे पौधे का संरक्षण भी करें। खासकर मैं युवाओं को संदेश देना चाहूंगा की आप विदेशी परंपरा को छोड़कर अपनी ही परंपरा का निर्वाह करें जिससे पर्यावरण भी बचेगा हम भी सुकून से रह पाएंगे।

मैं युवाओं से आह्वान करता हूं कि यह कारवां रुकना नहीं चाहिए पर्यावरण के प्रति सजग नागरिक की भूमिका निभाते हुए ऐसे पूण्य के महान कार्य को करें। कोरोनाकाल में हमें आक्सीजन के महत्व का पता चला और पेड़ पौधों से ही हमें आक्सीजन मिलती है इसलिए अपने जन्मदिन पर कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं और उसे संरक्षित करने का भी संकल्प लें।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ