जौनपुर: सत्यम सुंदरम मौर्य ने पर्यावरण को स्वस्थ रखने का दिया संदेश | #NayaSaveraNetwork
जौनपुर। सत्यम सुंदरम मौर्य ने अनूठी पहल करते हुए पर्यावरण के प्रति प्रेम रखते हुए अपने जन्मदिवस पर पौधा लगाकर पर्यावरण बचाने का संदेश भी दिया। वही उनका कहना है कि युवा अपने जन्मदिवस पर केक काटना छोड़कर पौधे लगाएं ही नहीं लगाए हुवे पौधे का संरक्षण भी करें। खासकर मैं युवाओं को संदेश देना चाहूंगा की आप विदेशी परंपरा को छोड़कर अपनी ही परंपरा का निर्वाह करें जिससे पर्यावरण भी बचेगा हम भी सुकून से रह पाएंगे।
मैं युवाओं से आह्वान करता हूं कि यह कारवां रुकना नहीं चाहिए पर्यावरण के प्रति सजग नागरिक की भूमिका निभाते हुए ऐसे पूण्य के महान कार्य को करें। कोरोनाकाल में हमें आक्सीजन के महत्व का पता चला और पेड़ पौधों से ही हमें आक्सीजन मिलती है इसलिए अपने जन्मदिन पर कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं और उसे संरक्षित करने का भी संकल्प लें।