नया सवेरा नेटवर्क
जलालपुर। स्थानीय क्षेत्र के रामपुर सोइरी (धनेहुँवा) ग्राम निवासी समाजसेवी गयाप्रसाद पटेल 77 की आयु में रविवार को उनके पैतृक आवास पर निधन हो गया। वे नायब तहसीलदार महोबा धनराज कुमार पटेल व डा. नक्षत्रधारी पटेल के पिता थे। उनके निवास स्थान पर सोमवार को शोक संवेदना देने पहुंचे फिल्म अभिनेता व समाजसेवी चन्दन सेठ, संतोष सिंह आईइएस, कृष्णराज सिंह तहसीलदार मडियाहुं, दिगविजय सिंह, देवव्रत सिंह उपखण्ड अभियंता, अजीत पासवान नायब तहसीलदार, विक्रम पासवान नायब तहसीलदार, विरेन्द्र पासवान नायब तहसीलदार, अजय पटेल ग्राम प्रधान, विनय वर्मा समेत सैकड़ो लोगों का ताता लगा रहा।
0 टिप्पणियाँ