भारत की बेटियों ने चीन में रचा इतिहास, क्रिकेट में गोल्ड मेडल किया फतेह | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

चीन. अब हवाएं करेंगी रोशनी का फैसला, जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा. चीन के मैदान पर महिला क्रिकेट के फाइनल में भारत और श्रीलंका के दिए टिम-टिमा रहे थे. मेडल तो दोनों ही टीमों का पक्का था. लेकिन सवाल ये था कि गोल्ड पर नाम किसका था? अब उसका फैसला हो चुका है. भारत की बेटियों ने चीन के मैदान पर इतिहास रचा है. उन्होंने श्रीलंका को फाइनल में हराते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है. ये भारत का एशियन गेम्स 2023 में जीता दूसरा गोल्ड है. इससे पहले भारत ने अपना पहला गोल्ड निशानेबाजी में जीता था. एशियाई खेलों के इतिहास में ये तीसरा मौका था, जब क्रिकेट को शामिल किया गया था. इससे पहले दो मौकों पर जब क्रिकेट इन खेलों का हिस्सा बना तो भारत ने उसमें हिस्सा नहीं लिया था. मतलब ये पहली बार है जब भारत एशियाई खेलों में क्रिकेट खेल रहा है. और पहली ही बार में जो किया है ना तो उससे बढ़कर कुछ है, ना ही उसके आगे. यही वजह है कि हम कह रहे हैं कि भारतीय बेटियों ने चीन की सरजमीं पर क्रिकेट में इतिहास रचा है.

गोल्ड मेडल मैच की पूरी कहानी

एशियन गेम्स 2023 के फाइनल मुकाबले यानी गोल्ड मेडल मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. भारतीय लड़कियों ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 116 रन बनाए, जिसमें सबसे ज्यादा 46 रन स्मृति मांधना के रहे. और 42 रन जेमिमा के बल्ले से निकले.

श्रीलंकाई महिलाओं ने भारत से मिले 117 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए आगाज जोरदार किया. लेकिन, जल्दी ही उनकी इस शुरुआत पर भारतीय गेंदबाजों ने अंकुश लगा दिया. श्रीलंका के विकेट रेग्यूलर इंटरवल पर गिरते रहे, जिसका नतीजा ये हुआ कि उसे हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 97 रन ही बना सकी और मुकाबला 19 रन से हार गई.

ऐसे पहुंचे थे गोल्ड मेडल मैच तक भारत-श्रीलंका

एशियन गेम्स 2023 में सीडेड टीम होने के चलते भारत और श्रीलंका ने सीधा क्वार्टर फाइनल से खेलना शुरू किया था. क्वार्टर फाइनल में मलेशिया के खिलाफ भारत का मुकाबला बारिश में धुल गया, जहां बेहतर सीड होने के नाते भारतीय महिलाओं को सीधा सेमीफाइनल में प्रवेश मिल गया. सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला बांग्लादेश से हुआ, जहां उसने 70 गेंद शेष रहते 8 विकेट से जीत दर्ज की. और, अब फाइनल में भारत ने उस श्रीलंकाई चुनौती को धव्स्त कर गोल्ड मेडल जीता, जिसने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को पीटा था.

भारत का गोल्ड, श्रीलंका की चांदी

बता दें कि एशियन गेम्स 2023 के महिला क्रिकेट इवेंट का गोल्ड मेडल अगर भारत के हाथ लगा तो इसका सिल्वर श्रीलंका का हुआ. वहीं ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराकर किया.


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*प्रवेश प्रारम्भ: श्रीचन्द जी महाविद्यालय पिलखिनी, गौराबादशाहपुर, जौनपुर | कॉलेज कोड: S.P.3156 | बी.एड.| सम्पर्क सूत्र- 8299102292, 6387205662, 8707736153 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ