भारतीय निशानेबाजी टीम ने जीता पहला स्वर्ण पदक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
हांगझोऊ। चीन में चल रहे 19 वें एशियाई खेलों में भारतीय निशानेबाजी टीम ने इतिहास रचते हुए आज 10 मीटर पुरुष राइफल स्पर्धा में देश का पहला स्वर्ण पदक जीत लिया है। भारतीय टीम ने 1893.7 अंक हासिल कर विश्व रिकॉर्ड तोड़ा और चीन के 1893.3 अंकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। भारत के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने 10 मीटर एयर राइफल में 228.8 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता। चीन के शेंग लिहाओ ने 253.3 अंकों के साथ विश्व रिकॉर्ड तोड़कर स्वर्ण पदक जीता, जबकि दक्षिण कोरिया के हाजुन पार्क ने 251.3 अंकों के साथ रजत पदक मिला।