नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन(कोर) की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत स्वच्छता शपथ के साथ हुई। स्वच्छता पखवाड़ा दो अक्तूबर तक मनाया जाएगा। इस अभियान के तहत कोर के सभी कार्यालयों और कॉलोनियों में सभी श्रमदान कर सफाई करेंगे। पखवाड़े की शुरुआत में शनिवार को कोर के महाप्रबन्धक प्रमोद कुमार ने स्वच्छता की शपथ दिलाई। स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान रेल कर्मियों तथा जन सामान्य को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे।
साथ ही रेलवे प्रशासन की ओर से कार्यालय परिसर, रेलवे आवासों तथा अन्य स्थानों पर विशेष सफाई अभियान चलेगा। 18 एवं 19 सितंबर को कोर कार्यालय एवं प्रांगण में सफाई की जाएगी। 20 से 22 सितंबर तक कोर की रेलवे कॉलोनी और 25 व 26 सितंबर को स्वच्छ नीर अभियान के तहत कोर कार्यालय के ओवर हेड टैंक, वाटर कूलर, वाटर फिल्टर यंत्र की सफाई एवं पीने योग्य पानी के गुणवत्ता की जांच की जाएगी। इसी तरह 27 एवं 29 सितंबर को कोर कार्यालय, रेस्ट हाउस एवं क्लब के प्रसाधनों की सफाई, पानी की उपलब्धता, लीकेज टेस्ट एवं पानी के निकासी की जांच की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ