दो युवकों के बीच मारपीट, एक युवक की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नोएडा। कस्बा जेवर में स्थित एक दुकान पर काम करने वाले दो युवकों के बीच सोमवार रात को आपस में मारपीट हो गई। इस दौरान एक युवक ने दूसरे के ऊपर लोहे की राड से हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कस्बा जेवर में संजय पाराशर की कन्फेक्शनरी की दुकान है। वहां पर काम करने वाले 32 वर्षीय धीरेंद्र और 35 वर्षीय बनारसी के बीच बीती रात को किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया।
उन्होंने बताया कि बनारसी ने धीरेंद्र के ऊपर लोहे की राड से हमला कर दिया। इस घटना में धीरेंद्र को गंभीर चोट आई, तथा उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना जेवर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।