नया सवेरा नेटवर्क
- उत्सव हॉल में शुरू हुआ रिहर्सल
भायंदर। मीरा भायंदर रामलीला समिति चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा इस वर्ष भी राहुल स्पोर्ट्स ग्राउंड में 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक होने वाली रामलीला को लेकर जोरदार तैयारी की जा रही है। इसी क्रम में कल नवघर रोड स्थित उत्सव हॉल में रिहर्सल का शुभारंभ किया गया।
देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी के मार्गदर्शन में आयोजित रामलीला का यह 16वां वर्ष है। रामलीला समिति के मार्गदर्शक उमाशंकर तिवारी, अभयराज चौबे, शारदा प्रसाद पांडे, प्रदीप मिश्रा की उपस्थिति में हनुमान जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर तथा नारियल फोड़कर रिहर्सल का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष मनोज मिश्रा, प्रवक्ता एडवोकेट राजकुमार मिश्रा, महासचिव बृजेश तिवारी, कोषाध्यक्ष अदालत पांडे के अलावा समिति से जुड़े सभी पदाधिकारी और कलाकार उपस्थित रहे। इस वर्ष की रामलीला में देश के अनेक नामी गिरामी चेहरों के उपस्थित रहने की संभावना है।
Advt. |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ