नया सवेरा नेटवर्क
नयी दिल्ली। दक्षिण दिल्ली के सीआर पार्क इलाके में स्थित एक दुकान में चार्जिंग के दौरान ई-स्कूटर की बैटरी फट गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस के मुताबिक, दुकान का मालिक स्कूटर की बैटरी चार्ज कर रहा था, तभी मंगलवार देर रात करीब पौने बारह बजे उसमें विस्फोट हो गया। उसने बताया कि यह दुकान कालकाजी निवासी राजू साहू की है।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ