नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। प्लास्टिक मुक्त बीएचयू परिसर के लिए रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बीएचयू इकाई के सदस्यों ने विकासार्थ विद्यार्थी के माध्यम से अभियान चलाया। ‘संडे फॉर बीएचयू नामक इस अभियान के दौरान छात्र-छात्राओं ने महिला महाविद्यालय तिराहे से होते हुए मधुबन, डीएसडब्ल्यू कार्यालय, अंतराष्ट्रीय छात्रावास, हिंदी भवन, बिड़ला छात्रावास से होते हुए कुलपति आवास से वापस महिला महाविद्यालय तक प्लास्टिक एकत्र किया गया।
छात्रों ने विश्वविद्यालय परिवार से भी आग्रह किया कि हर रविवार सुबह एक घंटे का समय परिसर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए दें। इस दौरान इकाई अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, इकाई मंत्री पुनीत मिश्र, विकासार्थ विद्यार्थी के विश्वविद्यालय संयोजक आदित्य प्रकाश, विद्यार्थी परिषद के प्रांत संगठन मंत्री अभिलाष, राष्ट्रीय मंत्री साक्षी सिंह, विभाग संगठन मंत्री सत्यम, सत्यनारायण सिंह, विकास तिवारी, सर्वेश, पल्लव सुमन, अनिका, मेघा, अदिति, रित्विका, शिवांगी, भास्कारादित्य, अवधेश, राणा प्रताप, सूर्यांश विद्यार्थी शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ