नया सवेरा नेटवर्क
भायंदर। मीरा भायंदर महानगरपालिका के नवनियुक्त आयुक्त संजय काटकर ने गणपति विसर्जन के लिए नए कृत्रिम तालाबों पर ब्रेक लगा दिया है। समझा जाता है कि महापालिका की आर्थिक बचत को ध्यान में रखते हुए आयुक्त ने यह फैसला किया है। पिछले वर्ष जहां मीरा भायंदर शहर में गणपति विसर्जन के लिए 4 कृत्रिम तालाब बनाए गए थे वहीं इस बार केवल दो स्थानों पर ही कृत्रिम तालाब बनाए जाने की मंजूरी मिली है।
2012 में शहर में केवल एक ही कृत्रिम तालाब का निर्माण किया गया था जबकि पिछले वर्ष भायंदर पश्चिम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस मैदान, मीरा रोड में जागस पार्क तथा शिवार गार्डन और भायंदर पूर्व में शंकर नारायण महाविद्यालय में कृत्रिम तालाब बनाए गए थे। इस वर्ष आयुक्त ने केवल शिवार गार्डन तथा जागस पार्क में ही कृत्रिम तालाब बनाए जाने की मंजूरी दी है।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ