नया सवेरा नेटवर्क
- 500 से अधिक गणपति बप्पा का किए दर्शन
भायंदर। मीरा भायंदर में इस वर्ष गणेश उत्सव की खास धूम देखी जा रही है। कोरोना संक्रमण काल के बाद पहली बार ऐसा देखने को मिला है, जब हजारों की संख्या में लोगों ने अपने घरों में डेढ़ दिन के गणपति बप्पा की स्थापना की। सैकड़ो लोगों ने 5 दिन तथा 7 दिन के गणपति बप्पा की स्थापना की है।सार्वजनिक गणेश उत्सव मंडलों द्वारा स्थान स्थान पर भव्य गणपति बप्पा की स्थापना की गई है।
यही कारण है कि राजनीति से जुड़े हुए लोगों को इस बार कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है। अनेक नेता तो पहले दिन के ही बाद से ही अदृश्य हो गए हैं। माना जा रहा है कि एक ही दिन की दौड़ धूप ने उन्हें इस कदर थका दिया है कि वह बिस्तर पकड़ लिए हैं, परंतु कुछ ऐसे ऊर्जावान और जन समर्पित नेता ऐसे भी हैं, जो लगातार लोगों के बीच पहुंचकर गणपति बप्पा का दर्शन करते हुए उनका हौसला अफजाई कर रहे हैं। मीरा भायंदर 145 विधानसभा चुनाव प्रमुख एडवोकेट रवि व्यास अपनी टीम के साथ पहले ही दिन से लगातार गणपति बप्पा के दर्शन का क्रम किए हुए हैं। बीते हुए 5 दिनों में उन्होंने करीब 500 लोगों द्वारा स्थापित गणपति बप्पा के दर्शन कर चुके हैं। मीरा भायंदर के दूसरे नेताओं की तुलना में यह संख्या करीब 4 गुनी है।
सुबह से लेकर रात 12 बजे तक लोगों के बीच पहुंच रहे एडवोकेट रवि व्यास अपनी सक्रियता, सरलता, सहजता और विनम्रता के चलते लोगों के दिलों में अपनी विशेष पहचान बनाने में पूरी तरह से कामयाब रहे हैं। उनके अच्छे कार्यों को देखते हुए प्रबुद्ध लोगों द्वारा आज उनका सम्मान किया गया। बीजेपी की महिला जिला सचिव तथा युवा एडवोकेट अरुणा पांडे के कार्यालय में प्रबुद्ध लोगों की उपस्थिति में उन्हें गणेश जी की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने कहा कि एडवोकेट रवि व्यास की सक्रियता, दूरदर्शिता और सबको सम्मान देने की भावना ने न सिर्फ भारतीय जनता पार्टी को मजबूत किया है अपितु उनकी लोकप्रियता में लगातार इजाफा होता दिखाई दे रहा है।
जिला अध्यक्ष के रूप में उनके द्वारा किए गए कार्यों की छाप पूरे मीरा भायंदर में देखने को मिल रही है। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राजेश उपाध्याय, बीजेपी के महाराष्ट्र प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय सिंह राजपूत, युवा समाजसेवी संदीप तिवारी, समाजसेवी एडवोकेट सत्यप्रकाश पांडे, बीजेपी के जिला सचिव राजन पांडे, युवा समाजसेवी जयदयाल शुक्ला समेत अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। एडवोकेट रवि व्यास ने कहा कि मीरा भायंदर के सर्वांगीण विकास में भारतीय जनता पार्टी का विशेष योगदान है। यही कारण है कि वे शत प्रतिशत लोगों को पार्टी से जोड़ने का संकल्प लेकर काम कर रहे हैं।
Advt. |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ