नया सवेरा नेटवर्क
निर्भय सक्सेना
बरेली। छत्रपति शिवाजी चौक शील चौराहा राजेन्द्र नगर पर गणेश उत्सव पूजन के साथ सात दिवसीय गणपति महोत्सव 2023 से शुरू हुआ। कलाकारों ने जहां अपनी दमदार प्रस्तुति दी वही छोटे बच्चो के सुंदर नृत्य से सभी का मन मोहा।
गणेश महोत्सव आयोजन कमेटी (रजि) के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी के अवसर पर वीर छत्रपति चौक शील चौराहे पर दूसरे दिन बुधवार को कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक ग्रुपों के द्वारा प्रस्तुति व स्थानीय भजन गायक राजेन्द्र गुलाटी के द्वारा भजन संध्या के उपरान्त दिल्ली से आई प्रख्यात भजन गायिका सोनिया महाजन के द्वारा (एक शाम गणपति के नाम) देर रात शुरू हुई। कार्यक्रम के अन्त में महाआरती व प्रसाद वितरित हुआ।
कमेटी के संयोजक अभय भटनागर ने बताया कार्यक्रम के आज दूसरे दिन प्रथम दिन भी कई कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा। स्मरण रहे कल प्रथम दिन भी सांय कलश, मूर्ति स्थापना (8 फीट) विधि विधान के साथ, युवा वर्ग द्वारा लड्डू यात्रा व 30 विभिन्न सांस्कृतिक ग्रुप द्वारा कार्यक्रम हुए।
कार्यक्रम के तृतीय दिन कल 21 सितंबर को सांय 7 बजे से विभिन्न सांस्कृतिक ग्रुपों के द्वारा प्रस्तुति व अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होगा। तदोउपरान्त वृंदावन से आये कलाकारो के द्वारा म्यूर नृत्य, फूलो की होली खेली जाएगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजीव अग्रवाल (कैण्ट विधायक) बरेली, होगें।
कार्यक्रम के अन्तिम दिन 25 सितंबर को प्रातः 10 बजे गणपति की मूर्ति के साथ स्कूली छात्र द्वारा बैण्ड, बाजा, झांकी व महिला ग्रुप द्वारा भजन करते हुये व गुलाल से सराबोर होते हुये भगवान गणपति जी की प्रतिमा का रामगंगा में विसर्जन किया जायेगा। इस अवसर पर युवाओं (गोविन्दा) द्वारा दही-हाडी को तोडकर कार्यक्रम का भव्यता प्रदान की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सन्तोष गंगवार सांसद बरेली झण्डी दिखाकर विसर्जन यात्रा का शुभारम्भ करेगें।
0 टिप्पणियाँ