मुंबई। भाोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता-गायक अरविंद अकेला कल्लू का दर्द भरा गाना दिल हमारा टूटल रिलीज हो गया है। दिल हमारा टूटल रिलीज गाना टी- सीरीज हमार भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है,जो बेहद भावुक करने वाला है।
इस गाने में कल्लू रो-रो कर अपने टूटे दिल की कहानी बता रहे हैं। गाने में कल्लू के साथ पूजा चौरसिया नजर आ रही हैं, जिससे कल्लू मिलने जाता है। लेकिन जब कल्लू उसे किसी और से गले मिलते देखता है, तो उसके पैर के नीचे से जमीन खिसक जाती है। इसके बाद कल्लू का दिल टूट जाता है और वह टूटे दिल के साथ वहाँ से चला जाता है। कल्लू ने कहा कि दिल हमारा टूटल गाना उस रिश्ते की कहानी है, जिसकी बुनियाद झूठ और धोखे पर टिकी होती है। आज ऐसे मामले अक्सर देखने को मिलते हैं।
https://youtu.be/jA3hDWIT0jA?feature=shared
इसलिए मैंने इस गाने के जरिए ये दिखाने की कोशिश की है, जब भी किसी का दिल टूटता है, फिर चाहे वो लड़का हो या लड़की, उसका गम बेहद पीड़ा वाला होता है। गाना दिल हमारा टूटल को लेकर टी-सीरीज हमार भोजपुरी के प्रोजेक्ट मैंनेजर सोनू श्रीवास्तव ने बताया कि टी-सीरीज म्यूजिक की दुनिया में अच्छे संगीत को तवज्जो देती है। हमने भोजपुरी में भी एक से बढ़ कर एक गाने बनाए हैं और उसी क्रम में यह गाना है।
हम भोजपुरी म्यूजिक लवर्स से यह अपील करेंगे कि आप हमरे इस गाने को भी अन्य गानों की तरह खूब प्यार और आशीर्वाद दें। वादा करते हैं कि एक से बढ़ कर एक गाने के साथ आपके समक्ष हाजिर होते रहेंगे। गाना दिल हमारा टूटल के गीतकार धरम हिंदुस्तानी और संगीतकार साजन मिश्रा हैं। निर्देशक बिभांशु तिवारी हैं।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ