वाराणसी: नकली नोट का सप्लायर गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शिवपुर। शिवपुर पुलिस ने नकली नोट के तस्कर को चांदमारी स्थित रिंग रोड के पास से शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया। आरोपित चांदमारी के वीडीए कॉलोनी निवासी आदर्श उर्फ आशु के पास से दो सौ के 16 और सौ के 22 नकली नोट बरामद हुए।
पूछताछ में बताया कि वह सारनाथ के बाजार में नकली नोट चलाने की फिराक में था। आदर्श कैंट पर रेटोरेंट भी चलाता है। पूछताछ में बताया कि वह कैमूर (बिहार) के कुदरा निवासी मनोज कुमार शाह से नकली नोट मंगाता था। मनोज के साथ दो और लोग हैं, जो नकली नोट के काले कारोबार में लिप्त हैं।
बताया कि रेस्टोरेंट के साथ ही बाजार में उसने शुरू में नकली नोट चलाया, जो आसानी से खप गया। किसी को पता नहीं चला। इसके बाद वह नकली नोट मंगाने लगा। बताया कि वह जल्द अमीर बनने के लालच में आ गया। इस कारण रेस्टोरेंट के साथ ही नकली नोट के धंधे से जुड़ गया।