ठाणे। महानगर मुंबई एवं ठाणे के सम्मानित एवं उत्कृष्ट कवि, साहित्यकार एवं अधिवक्ता अनिल शर्मा की मां स्मृति शेष अमृता देवी रामप्यारी शर्मा के दूसरे पुण्यतिथि पर महानगर के साहित्यकारों एवं समाजसेवियों ने वसंत विहार, ठाणे, महाराष्ट्र के निजी आवास पर एकत्रित होकर श्रद्धांजलि दी।
दूसरे पुण्यतिथि पर शोकसभा के पश्चात साहित्यकारों का जमावड़ा हुआ जहां कवियों ने मां को समर्पित कविताओं से श्रद्धा सुमन अर्पित की। उपस्थित साहित्यकारों एवं श्रोताओं में वरिष्ठ साहित्यकार आर. पी. सिंह रघुवंशी (भारतीय जनभाषा प्रचार समिति ठाणे-अध्यक्ष), वरिष्ठ साहित्यकार डॉ शारदा प्रसाद दुबे शरतचंद्र, कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप, प्रदीप कुमार शर्मा नंदवंशी, हरिकेश शर्मा नंदवंशी, विनोद शर्मा, गंगेश शर्मा, संतोष नि.शर्मा, अनिल शर्मा, अजय शर्मा, शिवराम शर्मा, दशरथ शर्मा, विजयनाथ शर्मा, राजेश शर्मा, इंद्रकुमार शर्मा (भानू ), एडवो. सुरेंद्र यादव, एडवो. पंकज यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। श्रद्धांजलि सभा के पश्चात अधिवक्ता अनिल शर्मा ने उपस्थित सभी महानुभावों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
0 टिप्पणियाँ