ऋषि सुनक का बड़ा ऐलान, क्लाइमेट चेंज से निपटने के लिए ब्रिटेन देगा 200 करोड़ डॉलर | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

नई दिल्ली. दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित भारत मंडपम में G-20 के तीसरे सत्र की बैठक आज शुरू हो गई है. इस दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने के लिए और दुनिया के कमजोर देशों की मदद लिए वित्तीय योगदान देने की घोषणा की है. भारत में ब्रिटेन के उच्चायोग ने बताया कि ब्रिटेन ने ग्रीन क्लाइमेट फंड (जीसीएफ) के लिए 2 बिलियन डॉलर देने की घोषणा की है. यह वैश्विक स्तर पर जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए यूके द्वारा सबसे बड़ी फंडिंग है. 

ब्रिटेन की यह फंडिंग 2014 की शुरुआती फंडिंग से दोगुना है. ऋषि सुनक ने G-20 शिखर सम्मेलन में अपने संबोधन के दौरान जलवायु कार्रवाई पर जोर दिया और विश्व नेताओं से कार्बन उत्सर्जन को कम करने की अपनी प्रतिबद्धता में एकजुट होने और जलवायु परिवर्तन के प्रतिकूल प्रभावों का सामना करने वाले देशों को सहायता प्रदान करने का आह्वान किया.

जी20 शिखर सम्मेलन दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के नेताओं को एक साथ लाया. जलवायु परिवर्तन सहित महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर चर्चा के लिए एक मंच के रूप में कार्य किया. G20 शिखर सम्मेलन के बाद, दुनिया का ध्यान आगामी COP28 शिखर सम्मेलन पर केंद्रित हो जाएगा, जहां राष्ट्रों से ग्लोबल वार्मिंग को सीमित करने और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने की उम्मीद की जा सकती है.


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ