ऋषि सुनक का बड़ा ऐलान, क्लाइमेट चेंज से निपटने के लिए ब्रिटेन देगा 200 करोड़ डॉलर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नई दिल्ली. दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित भारत मंडपम में G-20 के तीसरे सत्र की बैठक आज शुरू हो गई है. इस दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने के लिए और दुनिया के कमजोर देशों की मदद लिए वित्तीय योगदान देने की घोषणा की है. भारत में ब्रिटेन के उच्चायोग ने बताया कि ब्रिटेन ने ग्रीन क्लाइमेट फंड (जीसीएफ) के लिए 2 बिलियन डॉलर देने की घोषणा की है. यह वैश्विक स्तर पर जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए यूके द्वारा सबसे बड़ी फंडिंग है.
ब्रिटेन की यह फंडिंग 2014 की शुरुआती फंडिंग से दोगुना है. ऋषि सुनक ने G-20 शिखर सम्मेलन में अपने संबोधन के दौरान जलवायु कार्रवाई पर जोर दिया और विश्व नेताओं से कार्बन उत्सर्जन को कम करने की अपनी प्रतिबद्धता में एकजुट होने और जलवायु परिवर्तन के प्रतिकूल प्रभावों का सामना करने वाले देशों को सहायता प्रदान करने का आह्वान किया.
जी20 शिखर सम्मेलन दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के नेताओं को एक साथ लाया. जलवायु परिवर्तन सहित महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर चर्चा के लिए एक मंच के रूप में कार्य किया. G20 शिखर सम्मेलन के बाद, दुनिया का ध्यान आगामी COP28 शिखर सम्मेलन पर केंद्रित हो जाएगा, जहां राष्ट्रों से ग्लोबल वार्मिंग को सीमित करने और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने की उम्मीद की जा सकती है.