दिल्ली के स्टेशनों पर ट्रेनों के जाने से मिली राहत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे रूट की ट्रेनें सोमवार को दिल्ली तक की दूरी तय करने लगीं। इससे यात्रियों को राहत मिली है। सोमवार को दिल्ली रूट की ट्रेनों में भीड़ भी खूब नजर आई। असल में जी-20 समिट के मद्देनजर दिल्ली में अभेद्य सुरक्षा इंतजाम हुए तो सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे ने ट्रेनों के दिल्ली के स्टेशनों पर जाने पर रोक लगा दी थी। शुक्रवार से प्रयागराज रूट की ज्यादातर ट्रेनों को दिल्ली के बजाय अन्य स्टेशनों पर रोका जा रहा था।
यह सिलसिला दस सितंबर तक चला। दिल्ली जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस शुक्रवार को गाजियाबाद तक, 12303 पूर्वा एक्सप्रेस, 12273 हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो, 12309 पटना राजधानी, 12559 शिवगंगा एक्सप्रेस, 20817 भुवनेश्वर-नई दिल्ली तेजस राजधानी, 12301 हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस, 12423 डिब्रूगढ़, 20801 मगध एक्सप्रेस ट्रेनें गाजियाबाद तक ही गईं। अब ट्रेनों के दिल्ली के स्टेशनों तक जाने से यात्रियों को राहत मिली है।