नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने एनटीटी, डीपीएड आदि का सेमेस्टर परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया। नर्सरी टीचर ट्रेनिंग 2021 के द्वितीय सेमेस्टर में शामिल 74 प्रशिक्षुओं में से 42 पास और 32 फेल हैं। प्रथम सेमेस्टर में शामिल पांचों प्रशिक्षु फेल हो गए। एनटीटी 2016 बैच चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा देने वाले 80 में से 72 प्रशिक्षु पास जबकि आठ फेल हैं। डीपीएड 2021 प्रथम वर्ष की परीक्षा देने वाले 22 में से सभी प्रशिक्षु पास हैं।
0 टिप्पणियाँ