प्रयागराज: एमटीएस परीक्षा शुरू, यूपी-बिहार में आठ लाख अभ्यर्थी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। एसएससी मध्य क्षेत्र की ओर से मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) परीक्षा 2023 शुक्रवार सुबह नौ बजे शुरू हो गई। परीक्षा 14 सितंबर तक उत्तर प्रदेश और बिहार के 20 शहरों में 96 केंद्रों पर कराई जाएगी। मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि देशभर से 2547333 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इनमें से तकरीबन एक तिहाई 799504 उत्तर प्रदेश और बिहार में पंजीकृत हैं। परीक्षा नौ कार्यदिवसों एक, चार, पांच, छह, आठ, 11, 12, 13 व 14 सितंबर को तीन पालियों में नौ से 10:30, 12:30 व 4 से 5:30 बजे तक कराई जाएगी। उत्तर प्रदेश में पंजीकृत 518807 अभ्यर्थियों के लिए 63 जबकि बिहार में 280697 अभ्यर्थियों के लिए 33 केंद्र बनाए गए हैं।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
mumbai
National
Naya Savera
New Delhi
Prayagraj
recent
uttar pradesh