नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। बंगाली सोशल एंड कल्चरल एसोसिएशन और शुचिता रिटेल प्राइवेट लिमिटेड की ओर से रविवार को जगत तारन गोल्डेन जुबली स्कूल में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारंभ कमला नेहरू अस्पताल की कैंसर विशेषज्ञ डॉ. राधारानी घोष, डॉ. अमिताभ घोष, निदेशक तुषार गर्ग, सभासद आशीष द्विवेदी, जगत तारन एजुकेशन सोसाइटी के सचिव संजीव चन्दा और एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज बनर्जी ने किया।
इस अवसर पर डॉक्टरों की टीम ने 88 लोगों की जांच की। डॉ. राधारानी ने कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक किया। शंकर चटर्जी, प्रदीप मुखर्जी, सपन समद्दार, दिलीप दत्ता, अंजन चटर्जी, अमित नियोगी, देवराज चटर्जी, ध्रुव दासगुप्ता, सुब्रतो सेन, प्रमोद चन्द्रा, अर्जुन चौधरी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ