प्रयागराज: वंदे भारत, हमसफर समेत 50 ट्रेनें नहीं जाएंगी दिल्ली | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। जी-20 समिट के मद्देनजर दिल्ली को अभेद्य किले में तब्दील किया जा रहा है। यही वजह है कि सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे ने दिल्ली-हावड़ा, मुंबई और अन्य रूट पर संचालित 50 से अधिक अहम ट्रेनों के स्टेशनों में बदलाव किया है। दिल्ली के बजाय ट्रेनों को किसी और स्टेशनों पर रोकने की तैयारी है। इसी क्रम में आठ से दस सितंबर की अवधि में प्रयागराज-नई दिल्ली हमसफर, वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत आदि ट्रेनें दिल्ली नहीं जाएंगी। यह ट्रेनें गाजियाबाद तक ही संचालित होंगी।
दिल्ली में आयोजित जी-20 समिट की तैयारियां तेज हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने एडवायजरी जारी की है। रेलवे भी इसे लेकर एहतियात बरत रहा है। नई दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, दिल्ली आदि से चलने वाली 50 ट्रेनों के स्टेशनों में बदलाव किया गया है। प्रयागराज के रास्ते दिल्ली जाने वाली हमसफर आठ सितंबर को गाजियाबाद तक ही जाएगी। इसी तरह 12303 पूर्वा एक्सप्रेस आठ, नौ सितंबर, 12273 हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो आठ सितंबर, 12309 पटना राजधानी आठ एवं नौ सितंबर, 12559 शिवगंगा एक्सप्रेस आठ एवं नौ सितंबर, 20817 भुवनेश्वर-नई दिल्ली तेजस राजधानी नौ सितंबर, 12301 हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस आठ एवं नौ सितंबर, 12423 डिब्रूगढ़ सात एवं आठ सितंबर, 20801 मगध एक्सप्रेस आठ सितंबर एवं नौ सितंबर को गाजियाबाद तक ही जाएगी। इसी तरह 12561 एवं 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस आठ और नौ सितंबर को नई दिल्ली की जगह पुरानी दिल्ली से चलेगी।