नोएडा: अवैध हथियारों की आपूर्ति करने का आरोपी गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नोएडा (उप्र)। नोएडा पुलिस ने अवैध हथियारों की आपूर्ति करने वाले एक बदमाश को मंगलवार रात को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से छह देसी तमंचे, कारतूस तथा एक इलेक्ट्रिक स्कूटी भी बरामद की। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि थाना ईकोटेक- प्रथम पुलिस मंगलवार की रात को वाहनों की जांच कर रही थी, तभी उसने स्कूटी पर सवार होकर आ रहे एक व्यक्ति को रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने रुकने के बजाय पुलिस पर गोलियां चलाकर भागने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। अपर उपायुक्त ने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली बदमाश के पैर में लगी। बदमाश की पहचान राहुल उर्फ नीलू के रूप में की गई है।