नागपुर: कड़े कानून बनाने की मांग को लेकर शक्ति महाराज ने गडकरी को सौंपा ज्ञापन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नागपुर। अमरावती काली माता मंदिर के मठाधीश्वर श्री श्री 1008 शक्ति महाराज ने आज भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को ज्ञापन देकर लव जिहाद, गौ रक्षा तथा स्कूलों में हो रहे हिंदू बच्चों के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर सख्त से सख्त कानून बनाने की मांग की। शक्ति महाराज ने उनसे कहा कि जिस तरह से देश में तेजी से गौ हत्याएं हो रही है, हिंदू लड़कियों को लव जिहाद के तहत उनका मर्डर किया जा रहा है।
स्कूलों में पढ़ने वाली हिंदू बच्चियों को बिंदी और कुमकुम तक लगाने पर रोक लगाई जा रही है। यह सरासर हिंदू सभ्यता के खिलाफ है। यह पूरी तरह से हिंदुओं के खिलाफ एक साजिश है। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। भारत सरकार जल्द से जल्द कड़ा कानून बनाकर इस पर रोक लगाए। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से उनके कार्यालय पर ज्ञापन देकर सख्त से सख्त कानून बनाने की मांग करते हुए शक्ति महाराज ने हिंदू बच्चों के ऊपर अत्याचार करने वाले स्कूलों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की।