नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। नवोदय साहित्यिक एवं सांस्कृतिक राष्ट्रीय संस्था,साउथ सिटी लखनऊ के तत्वाधान में शनिवार 2 सितंबर 2023 को ऑनलाइन वर्चुअल ब्राडकास्ट के माध्यम से राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मुंबई के उत्कृष्ट साहित्यकार एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में आगरा से वरिष्ठ साहित्यकार संजय गुप्त उपस्थित थे।
आमंत्रित विशिष्ट अतिथि साहित्यकारों में कासगंज से कवियत्री दीप्ती दीप, छत्तीसगढ़ से शिवमंगल सिंह, जौनपुर से नवोदित कवियत्री पूजा श्रीवास्तव एवं हरदोई से पटल प्रतिनिधि गोपाल ठहाका मुख्य रुप से उपस्थित थे। मंच का कुशल संचालन संस्था के संस्थापक अष्ठाना महेश प्रकाश बरेलवी ने बड़े ही खूबसूरती अंदाज में किया।
उक्त कवि सम्मेलन का आयोजन एवं संयोजन संस्था अध्यक्ष प्रभात कुमार सरवर लखनवी, उपाध्यक्ष राम शंकर वर्मा, उपाध्यक्ष दीनबंधु आर्य, मंत्री शीला वर्मा मीरा, संगठन मंत्री गोपाल ठहाका एवं प्रचार प्रसार मंत्री श्वेता शुक्ला ने किया। कार्यक्रम अध्यक्ष दीप ने आमंत्रित सभी साहित्यकारों की प्रस्तुति एवं रचनाओं की खूब प्रशंसा की तत्पश्चात अपने काव्य से सभी को मंत्र मुक्त कर दिया। अंत में संचालन कर रहे संस्थापक अष्ठाना जी ने उपस्थित सभी साहित्यकारों का आभार व्यक्त करते हुए कवि सम्मेलन का समापन किया।
0 टिप्पणियाँ