नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। काज़ुपाड़ा गोविंदा दल द्वारा आयोजित दही हांडी 2023 के तहत आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली और भाजपा जिला सचिव एड कैलास अगवाने की उपस्थिति में चांदीवली के काज़ुपाड़ा पाइपलाइन पर नारियल फोड़कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आयोजक हीरा पुजारी, रत्नाकर शेट्टी, शशांक मस्के एवं मंडल के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त टीम पूरे मुंबई में विभिन्न स्थानों पर जाती है और दही हांडी समारोह में भाग लेती है।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ