मुंबई: अशोक मिश्रा ने डॉ. नागेश पांडे के रचनात्मक कार्यों की सराहना | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। डॉ. नागेश पांडे ने शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में भी रचनात्मक काम कर रहे हैं। यही कारण है कि आज उनसे जन्मदिन पर हम सभी उनको शुभकामनाएं देने के लिए यहां इकट्ठा हुए हैं। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग के पूर्व उपशिक्षणधिकारी अशोक मिश्रा ने मुंबई पब्लिक हिंदी स्कूल सांताक्रूज़ पूर्व में आयोजित कार्यक्रम में डॉ नागेश पांडे का सम्मान करते हुए उपरोक्त बातें कही।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, पत्रकार गुलाबधर पांडे, वरिष्ठ शिक्षक श्रीप्रकाश त्रिगुणायत, अंजू चौबे, जनार्दन यादव, बृजेश यादव, इंद्रसेन चौबे, रतिराम पाल, दीपिका सोरटे, अरुणा चौधरी,शारदा कांदलगांवकर, नम्रता यादव, सायली टिके, मनीषा कांबले समेत अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।