दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे मॉरीशस के प्रधानमंत्री | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- गंगा में प्रवाहित करेंगे ससुर की अस्थियां
वाराणसी। जी-20 समिट में हिस्सा लेने के बाद मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद्र जुगनाथ सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए है। ये उनका तीसरा वाराणसी दौरा होगा। इस दौरान वो गंगा में अपने ससुर की अस्थियां विसर्जित करेंगे, फिर श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद गंगा आरती में भी शामिल हो सकते हैं। मंगलवार की सुबह बाबतपुर एयरपोर्ट जाएंगे, फिर मुंबई रवाना होंगे। मॉरीशस के प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर रविवार को पुलिस लाइन में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का खाका खींचा गया।
पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन ने कमिश्नरेट के पुलिस अफसरों और कर्मचारियों से कहा कि वीआईपी के आवागमन के दौरान यातायात व्यवस्था दुरुस्त रहे। बता दें कि इससे पहले वो बीते साल अप्रैल में वाराणसी आए थे। उससे पहले मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ जनवरी 2019 में वाराणसी आए थे। तब उन्होंने 15वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में हिस्सा लिया था। काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के अलावा भगवान बुद्ध की उपदेश स्थली सारनाथ का भ्रमण किया था। मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवींद जुगनाथ का बलिया से गहरा नाता है। उनके पूर्वज बलिया के ही रहने वाले हैं।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |