नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। महाराष्ट्र की सरकार अंग्रेजों की तरह लोकतंत्र का दमन करने पर तुली है। इसका ताजा उदाहरण कल जालना जिले के साल्टी गांव में देखने को मिला जब सैकड़ो की संख्या में सशस्त्र पुलिस ने मराठा आरक्षण को लेकर धरना दे रहे निर्दोष ग्राम वासियों पर जमकर लाठी चार्ज और फायरिंग की। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रवक्ता आनंद दुबे ने महाराष्ट्र सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए उपरोक्त बातें कही।
उन्होंने कहा कि शांति पूर्वक अपने अधिकारों के लिए धरना, प्रदर्शन, उपोषण लोकतांत्रिक अधिकार है। उन्होंने कहा कि सरकार के आदेश पर जिस तरह से निर्दोष और निहत्थे ग्राम वासियों पर बर्बर लाठी चार्ज किया गया, उससे साबित होता है कि महाराष्ट्र सरकार, अंग्रेजों की तरह लोकतंत्र का दमन करने पर तुली हुई है। उन्होंने कहा कि शिवसेना इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग करती है।
0 टिप्पणियाँ