लखनऊ: वैश्य महासमिति ने मनायी 127वीं जयंती | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व झंडा गीत ‘विजयी विश्व तिरंगा प्यारा के रचयिता पद्मश्री श्यामलाल गुप्त पार्षदजी की 127वीं जयंती शनिवार को मनाई गई। भारतीय दोसर वैश्य महासमिति की ओर से पांडेगंज में आयोजित समारोह में महासमिति के प्रांतीय अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता ने श्यामलाल गुप्त की मूर्ति लखनऊ में स्थापित किए जाने और उनके नाम पर पार्षद वाटिका बनाए जाने की मांग की। नगर निगम के उप सभापति गिरीश गुप्ता ने कहा कि हमें अपने पूर्वजों को याद करने की परंपरा को निरंतर जारी रखना चाहिए।
महासमिति के राष्ट्रीय युवा प्रभारी श्रीकांत गुप्ता ने कहा कि पार्षद जी समाज में व्याप्त कुरीतियों के विरोधी थे और महिलाओं की शिक्षा व सम्मान के लिए निरंतर कार्य करते रहे। समारोह में प्रांतीय महिला अध्यक्ष शशी गुप्ता, कोषाध्यक्ष अल्पना गुप्ता, संगम लाल गुप्ता, रमेश शंकर गुप्ता, रानी गुप्ता, मोहन लाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।