नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। विवेकखंड तीन जन कल्याण समिति और परमहंस जन कल्याण समिति के सहयोग से गोमतीनगर विवेक खंड तीन स्थित पूजा पार्क में स्वास्थ्य शिविर लगा। विवेक खंड जनकल्याण समिति गोमती नगर के सचिव संजय निगम ने बताया कि अपोलो डायग्नोस्टिक्स के डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ से लोगों की शुगर, कोलेस्ट्रॉल, केएफटी, ब्लड ग्रुप, यूरिक एसिड, थायराइड आदि जांच कराई। शिविर में गोमती नगर जनकल्याण महासमिति महासचिव राघवेंद्र शुक्ला, परमहंस जन कल्याण समिति के अध्यक्ष आरडी चौबे, सचिव दीपा टंडन, विवेक खंड चार जनकल्याण समिति के सहायक सचिव राकेश चतुर्वेदी का योगदान रहा।
Advt. |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ