जौनपुर: अंतर्जनपदीय पशु तस्कर गैंग का सरगना गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार की तड़के रानीमऊ नहर की पुलिया के पास से एक अंतर्जनपदीय शातिर पशु तस्कर माफिया गैंग लीडर व हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। तलाशी में उसके पास से पुलिस को 55 ग्राम नशीला पदार्थ डायजापाम बरामद हुआ। मुकदमा दर्ज कर आरोपित का चालान न्यायालय भेज दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने बताया कि डायजापाम के साथ पकड़ा गया आरोपित अब्दुल सलाम पुत्र मुस्लिम निवासी रानीमऊ अंतर्जनपदीय शातिर गौतस्कर और गैंग डी 71 का गैंग लीडर और हिस्ट्रीशीटर है। कुछ दिन पहले शाहगंज और खेतासराय की संयुक्त पुलिस की मुठभेड़ में गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है। इसके दो लड़के आजमगढ़ से गिरफ्तार होकर जिला कारागार आजमगढ़ में निरु द्ध हैं। पकड़ा गया गैंग लीडर गौतस्करी के साथ नशीला पदार्थ के कार्यों में संलिप्त हैं।