नया सवेरा नेटवर्क
जाफराबाद। नगर पंचायत जाफराबाद के शिया आबादी का ऐतिहासिक चेहल्लुम शनिवार को मनाया जाएगा जिसको लेकर नगर पंचायत जाफराबाद अपने कर्मचारियों के साथ साफ सफाई में लगा हुआ है। जफराबाद का चेहल्लुम एक ऐतिहासिक चेहल्लुम है जो सफर की 22 तारीख को दिन में 2:00 बजे जुलूस की मजलिस के बाद आलम ताबूत जुल्जना और ताजिया का जुलूस निकलता है और अपनी कदीमी रास्तोसे होता हुआ कस्बा पुलिस चौकी में रोड पर होता हुआ कर्बला में जाकर ताजिए को सुपुर्दखाक किया जाता है की साफ सफाई नगर पंचायत अपने कर्मचारियों के साथ लगातार लगा हुआ है।
0 टिप्पणियाँ