जौनपुर: शीतला चौकियां धाम तालाब में तड़प रही मछलियां| #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बिपिन सैनी
जौनपुर। शीतला चौकियां धाम के बगल में स्थित तालाब में शनिवार सुबह कई हजारों की संख्या में तड़प रही मछलियां पानी के सतह सीड़ियो पर आ गई मौके पर पहुंचे नगर पालिका परिषद के छेत्रीय सुपरवाइजर राकेश ने पुरे तालाब में चुने का छिड़काव सफाई कर्मचारियों किया गया। ज्ञात हो की वर्तमान समय में तालाब में छमता से ज्यादा मछलीया मौजूद हैं जिसके कारण पूर्व हुए बरसात के पानी के पानी के कारण तालाब के पानी का तापमान अधिक होने के कारण मछलियां तड़प रही है व सतह के उपर सीढ़ियों कर बदहवास हालत गंभीर स्थिति में पड़ी हुई है।
कई मछलिया मृत अवस्था में पड़ी हुई है जिसे सफाई कर्मचारी द्वारा तालाब से बाहर निकाला गया। वही छेत्र के लोगो का कहना है कि तालाब की मछलियों मत्स्य विभाग द्वारा यहां से निकालकर नदी में छोड़ दिया जाए जिससे तालाब में कम मछलियां होने से स्थिति भी ठीक हो जाए सुरक्षित रहे। लोगो ने मत्स्य विभाग से अपील की है जल्द से जल्द स्थिति को देखते हुए मछलियों के रखरखाव को लेकर ध्यान दे नहीं तो आने वाले दिनों में कई हज़ार मछलियां तड़प तड़प का मर जाएगी।
जिसके बदबू दुर्गध से छेत्र में संक्रमण फैल सकता है जिला प्रशासन मत्स्य विभाग जल्द से जल्द संज्ञान में ले जिससे आने वाले दिनों में तालाब की मछलियां सुरक्षित रहे। इस मौके पर उपस्थित सुरेंद्र माली, राहुल मोदनवाल, मोनी पंडा, अनील साहू, मोहित जायसवाल, प्रमेश माली समेत छेत्र के अनेक लोग तालाब में मौजूद रहे।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |