नया सवेरा नेटवर्क
- साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने व शत्रुता को बढ़ावा देने, राष्ट्रीय एकता के खिलाफ प्रभाव डालने सहित अन्य गंभीर धाराओं के तहत दर्ज हुआ मुकदमा
केराकत, जौनपुर। राजकीय तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा कर मदरसे का निर्माण करने व मदरसे से रैली निकालकर पाकिस्तान समर्थित नारा लगाने के जिम्मेदार डा. बहादुर अली खान सहित चार लोगों पर राष्ट्रीय एकता के खिलाफ प्रभाव डालने, सद्भव बिगाड़ने, शत्रुता को बढ़ावा देने सहित अन्य गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
चन्दवक थानान्तर्गत ग्राम सिधौनी निवासी पंकज सिंह ने बताया कि मेंहदीतला मोहल्ले में डा. बहादुर अली खान द्वारा 2014-15 में एक मदरसे का निर्माण किया गया है, आरोप है कि तालाब की जमीन को कब्जा कर मदरसे का निर्माण कराया गया है। जुलाई माह में नगर पंचायत द्वारा तालाब की जमीन का सीमांकन कराया गया।जिसमें यह पता चला कि मदरसे के निर्माण में तालाब की 1105 वर्गफीट की जमीन पर कब्जा कर पक्का निर्माण कराया गया है। प्रार्थी सहित कुछ लोगों ने इसे खाली कराने को कहा गया तो आरोप है कि बहादुर अली खां, निजामुद्दीन अंसारी, गुफरान अंसारी, रेहान अंसारी ने हिन्दू देवी देवताओं सहित प्रार्थी को गाली गलौज देते हुए जानमाल की धमकी दिए।
इसी मदरसे से 15 अगस्त 2016 को रैली निकालकर लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करते हुए देश विरोधी व पाकिस्तान समर्थित नारे लगाए गये थे। प्रार्थी ने आरोप लगाया कि उक्त मदरसे से हिन्दू विरोधी कृत्यों को अंजाम दिया जाता है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने डा. बहादुर अली खां सहित चार लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय एकता के खिलाफ प्रभाव डालने, सद्भाव बिगाड़ने, शत्रुता को बढ़ावा देने, अपशब्दों का प्रयोग, जान से मारने की धमकी, धार्मिक विश्वासो को ठेस पंहुचाने का प्रयास, सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान, निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ