नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। लक्सा थाना अंतर्गत श्रीनगर कालोनी में स्थित होटल हरि विलास में आग लग गई। अचानक आग लगने से इलाके में अफरा तफरी मच गई। होटल में आग लगते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर सर्विस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फौरन आला अधिकारियों को सूचित किया, जिसके बाद एसीपी दशाश्वमेध मय फोर्स पहुंचे।
आग बुझाने के लिए आधा दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची जिन्होंने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। रूम नंबर 2002 और 2009 में अपने बेटे, पत्नी और मासी के साथ रुके विवेक श्रीमाली ने बताया कि आग लगाई तो कमरे में धुआं भर गया मेरी पत्नी ने मुझे फोन किया तो मैं और मेरा बेटा वहां से निकले और सीधे 2009 में पहुंचे पर मेरी पत्नी और मासी नीचे जा चुके थे । धुएं की वजह से दम घुट रहा था, लेकिन सभी लोग सकुशल हैं। बता दें कि जिस होटल में आग लगी है उसके ग्राउंड फ्लोर पर कपड़े की दुकान है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
0 टिप्पणियाँ