नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। सिंचाई विभाग ड्राइंग स्टाफ एसोसियेशन, उप्र सिंचाई विभाग ड्राइंग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले कर्मचारियों ने सात सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन आयुक्त मंडल वाराणसी एवं प्रधानमंत्री भारत सरकार को सम्बोधित ज्ञापन प्रधानमंत्री कार्यालय वाराणसी के माध्यम से प्रेषित करने हेतु नामित प्रतिनिधि को सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि कर्मचारी सरकार एवं शासन की लोक कल्याणकारी नीतियों के अनुरूप सिंचाई एवं बाढ़ परियोजनाओं का कार्य पूरी निष्ठां के साथ कर रहे है उसके बाद भी ड्राइंग संवर्ग की सेवा सम्बन्धी समस्याओं पर समय रहते ध्यान नहीं दिया जा रहा है। प्रमुख मांगो में संगणक पद से सहायक अभियंता सिविल पद पर प्रोन्नत में वर्षो से लंबित बाधाओं को दूर करते हुए उत्तर प्रदेश अभियंता समूह ख सेवा नियमावली 2007 में संसोधन करा कर तत्काल प्रोन्नत करायी जाये, ड्राइंग संवर्ग के पदों का पुनर्गठन कर त्रिस्तरीय पदोन्नति पदों की व्यवस्था करते हुए सेवा रेखांकन अधिष्ठान नियमावली 1984 संसोधित करायी जाये ड्राइंग संवर्ग के कार्मिकों के लिए अवर अभियंता सिविल यांत्रिक पद पर सीधे प्रोन्नत के लिए पृथक कोटा निर्धारित किया जाये वेतन विसंगति दूर करते हुए समतुल्य वेतन मांग अनुमन्य किया जाये।
शासन द्वारा निर्धारित कर्तव्यों एवं दायित्वों का पालन कराया जाये। समय समय पर प्रशिक्षण दिलाया जाये। संगणक पद नाम को परिवर्तित कर अभियंता प्राविधिक कर राजपत्रित घोषित किया जाये प्रमुख मांगे शामिल है। कर्मचारियों द्वारा चेतावनी दी गयी है कि अगर उनकी सात सूत्री मांगो का जल्द ही निस्तारण नहीं किया गया तो २१ सितम्बर को प्रदेश भर से उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ड्राइंग स्टाफ एसोसिएशन के कर्मचारी प्रमुख अभियंता कार्यालय लखनऊ पहुँच कर आंदोलन करेंगे।
इस मौके पर सिंचाई विभाग ड्राइंग स्टाफ एसोसिएशन के प्रांतीय महासचिव अमरजीत मिश्रा, क्षेत्रीय सचिव अशोक कुमार, जनपद अध्यक्ष लालजी पटेल, जनपद सचिव विशाल सिंह, जनपद संयुक्त सचिव नितिन चौबे, उपाध्यक्ष अजित यादव, कोशाध्यक्ष ओमप्रकाश, सम्प्रेक्षक राम अवतार राम, साहिल सिंह, श्रवण गुप्ता, अरविन्द सिंह, हरीशचंद्र पटेल, राकेश एवं राकेश यादव आदि शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ