ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने पत्नी साथ अक्षरधाम मंदिर में किए दर्शन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नई दिल्ली. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने रविवार को पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में दर्शन किए. बता दें कि सुनक दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली में हैं जहां विश्व नेता दुनिया के कुछ सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं.
ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने के बाद ऋषि सुनक की यह पहली आधिकारिक भारत यात्रा है. मंदिर और उसके आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी. अपनी हिंदू जड़ों पर गर्व व्यक्त करते हुए, ऋषि सुनक ने कल आशा व्यक्त की कि उन्हें भारत में मंदिर में दर्शन करने का समय मिलेगा.
उन्होंने यह भी कहा कि वह और पत्नी अक्षता दिल्ली में अपने कुछ पसंदीदा रेस्तरां में जाने की योजना बना रहे हैं, जहां वे अक्सर जाते थे. सुनक ने कहा कि उनके मन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ‘अत्यधिक सम्मान’ है. उन्होंने कहा कि वह जी20 को भारी सफलता दिलाने में उनका समर्थन करने के इच्छुक हैं. पीएम मोदी ने कल जी20 शिखर सम्मेलन से इतर सुनक से मुलाकात की और व्यापार संबंधों को मजबूत करने और निवेश को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की.