बरेली: डॉ. बृजेश्वर सिंह पद्म श्री सम्मान के लिए नामित | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

बरेली। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ की ओर से शहर के वरिष्ठ ट्रॉमा सर्जन डॉ. बृजेश्वर सिंह को पद्म श्री सम्मान के लिए नामित किया गया है। यह नामांकन थिएटर के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देकर समाज को बेहतर दिशा में ले जाने के उनके प्रयासों के मद्देनजर किया गया है।


50 से अधिक नाटकों का निर्माण किया

डॉ. बृजेश्वर सिंह 15 वर्षों से भी अधिक समय से थिएटर प्रोत्साहन में जुटे हैं। उन्होंने अब तक 50 से अधिक नाटकों का निर्माण किया है। उन्होंने बरेली में विंडरमेयर थिएटर नाम से अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ब्लैक बॉक्स थिएटर की स्थापना की है। वे बरेली में अब तक राष्ट्रीय स्तर के 13 थिएटर महोत्सव आयोजित करा चुके हैं। उन्होंने पैलेडिन और जिंदगी जरा सी है जैसे कामयाब नाटक भी लिखे हैं। वे अब तक 500 से अधिक कलाकारों को निशुल्क थिएटर प्रशिक्षण दिला चुके हैं।

हाल ही में विंडरमेयर ग्रांट्स की शुरुआत की

डॉ. बृजेश्वर सिंह के सर्वाधिक लोकप्रिय योगदानों में से संगीतमयी रामलीला का तीन घंटे लंबा थिएट्रिकल शो एक है। गोस्वामी तुलसीदास की रामचरित मानस, पंडित राधेश्याम कथावाचक की रामलीला, सरदार यशवंत सिंह की आर्य संगीत रामायण, छम्मी राम ढोंडियाल द्वारा संकलित उत्तराखंड की रामलीलाओं तथा मनका रामायण के 108 श्लोकों से सुसज्जित विंडरमेयर की विंडरमेयर की रामलीला का मंचन हर साल नवरात्रि में किया जाता है। हाल ही में डॉ. बृजेश्वर सिंह ने विंडरमेयर ग्रांट्स की शुरुआत की है।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


नया सबेरा का चैनल JOIN करें