नया सवेरा नेटवर्क
नई दिल्ली। सूर्य की ओर बढ़ रहे Aditya L1 ने अंतरिक्ष से सेल्फी भेजी है। ISRO यानी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। इससे पहले मंगलवार को भारतीय स्पेस एजेंसी ने बताया था कि आदित्य एल1 ने अर्थ मैन्युवर के दूसरे चरण को भी सफलतापूर्वक पूरा कर लिया था। आदित्य एल1 को 2 सितंबर को लॉन्च किया गया था। इसरो ने गुरुवार को ट्वीट किया, ‘सूर्य और पृथ्वी के बीच एल1 पॉइंट पर जा रहे आदित्य-एल1 ने सेल्फी ली और पृथ्वी और चांद की छवियां भी नजर आईं।’ ISRO के अनुसार आदित्य एल-1 सूर्य की स्टडी करने वाला अंतरिक्ष आधारित पहला मिशन है। खास बात है कि अंतरिक्षयान को पृथ्वी से 15 लाख किमी की दूरी पर लाग्रेंज बिंदु 1 (एल1) के चारों और एक हैलो ऑर्बिट यानी प्रभामंडल कक्ष में रखा जाएगा। कहा जा रहा है कि इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इस पॉइंट से सूर्य को बगैर किसी बाधा के लगातार देखा जा सकेगा और स्टडी में मदद मिलेगी।
0 टिप्पणियाँ