नया सवेरा नेटवर्क
बलुआघाट,मुफ्तीमुहल्ला व पोस्तीखाने में पढ़ेगें मौलाना
जौनपुर। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता स्व.अनवारूल हसन खां अनवार की मजलिसे तरहीम 10 सितंबर रविवार की रात्रि 8:30 बजे मुफ्तीमुहल्ले में होगी। उनके पुत्र हसन जाहिद खां बाबू ने बताया कि मजलिस को खेताब मौलाना सैयद सज्जाद हुसैन रिज़वी बिहार करेगें जबकि सोजखानी सैयद गौहर अली जैदी व उनके हमनवा करेगें। पेशखानी एहतेशाम नजमी व मंतजिर जौनपुरी करेगंें। बाद खत्म मजलिस अंजुमन मजलूमिया पोस्ती खाना नौहा व मातम करेगी। वहीं दीवानी न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता एसए जैदी परवेज की पत्नी मरहूमा उम्मे फरवा की मजलिसे चेहलुम रविवार की सुबह 9 बजे इमामबाड़ा मीर सखावत हुसैन मरहूम पोस्तीखाने में होगी। जिसको खेताब करेगें मौलाना सैयद नजर मोहम्मद जैनबी दिल्ली। सोजखानी सैयद मेंहदी जैदी व उनके हमनवा करेगें। पेशखानी रजमी, तनवीर, मेंहदी जैदी, एहतेशाम जौनपुरी क रेगें। बाद खत्म मजलिस अंजुमन सज्जादिया मुफ्तीमुहल्ला नौहाखानी व सीनाजनी करेगी। वहीं 9 सितंबर शनिवार की रात्रि 8 बजे अंजुमन हुसैनिया के सदस्य मिर्जा रमी की मां की मजलिसे चेहलुम इमामबाड़ा हाजी मोहम्मद अली खां मरहूम बलुआघाट में होगी। मजलिस को मौलाना फजले मुम्ताज खां ख्ेाताब करेगंे। सोजखानी गौहर अली जैदी व उनके हमनवा करेगें। पेशखानी वहदत,तनवीर जौनपुरी व हसन फतेहपुरी करेगंंे। बाद खत्म मजलिस अंजुमन हुसैनिया नौैहा व मातम करेगी। वहीं संपादक डॉ.सैयद नौशाद अली के पिता सैयद दिलावर हुसैन करबलाई की मजलिसे बरसी शनिवार की रात्रि 8 बजे इमामबाड़ा मीरू सैयद पुरानी बाजार में होगी। जिसको मौलाना सैयद आबिद रजा रिजवी मोहम्दाबादी खेताब करेगें। सोजखानी डॉ.एबाद अली व उनके हमनवां पढ़ेगें। बाद खत्म मजलिस अंजुमन असगरिया नौहा व मातम करेगी।
0 टिप्पणियाँ