नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले का ऐतिहासिक ईद ए मिलाद का जलसा और जुलूस अपनी परंपरा के अनुसार 28 सितंबर गुरूवार को मनाया जाएगा, इस्लाम धर्म के आखिरी पैगंबर हजरत मोहम्मद स.अ.व. के जन्मोत्सव को इस्लामिक कैलेंडर हिजरी के अनुसार 12 रबीउल अव्वल को मनाया जाता है। इस दिन शहर में एक ऐतिहासिक जलसा व भव्य जुलूस का आयोजन होता है, जुलूस अपनी परंपरा के अनुसार शाही ईदगाह के पूर्वी गेट से उठता है और देर रात अपने पूरे शानो शौकत से शाही अटाला मस्जिद पर पहुंचकर एक जलसे के रूप में तब्दील हो जाता है। इस बीच रास्ते भर विभिन्न अखाड़े अपने-अपने हुनर का मुजाहेरा करते हैं वहीं विभिन्न प्रकार की अंजुमन नातिया कलाम सुनाती हैं, शहर को रंग बिरंगी झालरों, लाइट बत्ती वह झंडों से सजाया जाता है,जिले के नहीं बल्कि प्रदेश के विभिन्न जिलों के भी लोग उक्त ऐतिहासिक मेले में आते हैं और सभी समुदाय के लोग मिलजुल कर मोहम्मद साहब का जन्मदिन मनाते हैं।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ