नया सवेरा नेटवर्क
निर्भय सक्सेना
बरेली। उत्तर प्रदेश वेटरंस क्रिकेट एसोसिएशन की बरेली क्लब में हुई 25 वीं वार्षिक आम सभा मे प्रदेश अध्यक्ष डॉ आई एम रोहतगी एवम महामंत्री गिरीश कपूर प्रदेश में 2023 2024 के सत्र में होने वाली चैलेंजर ट्रॉफी के संभावित स्थान एवम दिन पर चर्चा कर उसे अंतिम रूप दिया। प्रदेश अध्यक्ष डॉ आई एम रोहतगी ने कहा कि बरेली में आकर जानकारी मिली कि यहां क्रिकेट ही नहीं कई अन्य खेल के भी यहां कई पुराने खिलाड़ी हैं। उन्होंने कोटा में बच्चों की आत्महत्या पर चिंता जताकर तनाव से बचने की सलाह दी।
बरेली वेटरंस क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विधान टंडन के अनुसार बरेली में हुई प्रदेश की 25 वीं वार्षिक आम सभा में विभिन्न जिलों के दो दर्जन से अधिक पदाधिकारी एवम सदस्य गण ने 20 नवंबर 2022 को हुई ए जी एम में लिए गए निर्णयों की पुष्टि की। इसके अलावा 2023 =2024 के सत्र में होने वाली क्रिकेट मैच की गतिविधियों, अंतरजिला क्रिकेट चैंपियनशिप के नियमो में संशोधन के साथ ही अंतर जिला क्रिकेट मैच प्रस्ताव पर चर्चा, पिछले सत्र के ऑडिट रिपोर्ट पेश कर नए ऑडिटर के नाम पर भी मोहर लगाई। बरेली की आमसभा में इस बार मुख्य पैटर्न हिंद सिनेमा के पूर्व मालिक रहे उद्यमी नरेंद्र नाथ कपूर निन्नी बाबू रहे। बरेली वेटरंस क्रिकेट से जुड़े देवेश गंगवार, ओ पी कोहली, अनिल मेहरोत्रा, पंकज सिन्हा, रमन खन्ना, दुर्योधन खट्टर, मालिक सिंह कालरा, राकेश गुप्ता, विजय वाटला, अनिल कपूर, विनीत पांडे, मनोज दीक्षित, मुशाहिद खान, दीपक पांडे, सभी प्रबंध कमेटी सदस्य आदि इस बार मेजवान रहें।
0 टिप्पणियाँ