जौनपुर: एनएच 233 के निर्माण की समस्या को लेकर दिया ज्ञापन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
अजीत ने मंत्री गडकरी मिलकर निर्माण की लगाई गुहार
चंदवक/केराकत जौनपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग 233 के वाराणसी से आजमगढ़ के मध्य जनपद के केराकत तहसील के मोढ़ेला से कनौरा तक के 16 किमी तक सड़क निर्माण के अवरूद्ध होने व किसानों को मुआवजा न मिलने के प्रकरण से सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को समाजसेवी व किसान नेता अजीत सिंह ने ज्ञापन देकर विस्तार से अवगत कराया।मंत्री ने जल्द समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया। मंत्री नितिन गडकरी को दिए गए ज्ञापन के माध्यम से किसान नेता ने अवगत कराया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 233 के निर्माण के लिए 2012 में अवार्ड घोषित किया गया। आजमगढ़ व वाराणसी जनपद में सड़क का निर्माण तो हो गया लेकिन जनपद के केराकत तहसील के अंतर्गत मोढ़ेला से कनौरा तक 16 किमी का निर्माण अधर में लटका है। किसानों को मुआवजा नहीं मिला उल्टे एनएचएआई किसानों पर मुआवजा के मामले में हाईकोर्ट में मुकदमा कर दिया। जिससे चार हजार किसान प्रभावित है। किसानों के मुआवजा प्रकरण के अलावा चंदवक में गोमती नदी पर बने पुल में आई तकनीकी खराबी के कारण बड़े वाहनों के बंद होने का मामला,जौनपुर गाजीपुर मार्ग पर टाई नाले का पुल क्षतिग्रस्त होने सहित अन्य समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया गया है।